Free Nifty Future Tips
बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 33542 और निफ्टी 10333 अंकों पर खुले
एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से गुरुवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। आज नवंबर एफएंडओ एक्सपायरी की है। वहीं सितंबर क्वार्टर के जीडीपी डाटा जारी होने हैं। इससे मार्केट पर दबाव दिख रहा है। सेंसेक्स 60 अंक गिरकर 33,542 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 29 अंक फिसलकर 10,333 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में बिकवाली से सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया है। वहीं निफ्टी 10300 के करीब पहुंच गया है
छोटे-मझोले शेयरों में बिकवाली
- शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ छोटे और मझोले शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी गिरा है। स्मॉलकैप शेयरों में स्टील एक्सचेंज इंडिया, टीबीजेड, बटरफ्लाई, डुकॉन, अक्स ऑप्टिफाइबर, गीतांजलि जेम्स 19.96-4.09 फीसदी तक गिरे हैं।
- वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी लुढ़का है। मिडकैप शेयरों में इंडियन बैंक, ग्रुह फाइनेंस, वर्लपूल, ओबेरॉय रियल्टी, सेल, इमामी लिमिटेड, एबीएफआरएल, अशोक लीलैंड, आईजीएल, टाटा केमिकल्स, बजाज होल्डिंग 1.77-1.07 फीसदी तक लुढ़के।
रुपया 23 पैसे गिरकर खुला
गुरुवार को रुपए की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे टूटकर 64.54 के स्तर पर खुला।
डॉलर में कमजोरी और जीडीपी आंकड़े आने के पहले फॉरेन बैंक द्वारा खरीददारी से रुपया 2 महीने के हाई पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 64.31 के स्तर पर बंद हुआ था मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 64.41 के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे बढ़कर 64.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
FII रहे बिकवाल, डीआईआई ने की खरीददारी
गुरुवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू स्टॉक मार्केट में 859.27 करोड़ रुपए की बिकवाली की। हालांकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 771.07 करोड़ रुपए मार्केट में निवेश किए।
एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में मिले-जुले कारोबार से गुरुवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.52 फीसदी टूटकर 10306 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स 22 अंक गिरकर 22575 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 323 अंक गिरकर 29301 अंक पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का कोस्पी इंडेक्स 0.57 फीसदी फिसलकर 2499 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 75 अंक 10639 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 3 अंक की हल्की गिरावट के साथ 3334 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.51 फीसदी लुढ़ककर 3421 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार में तीन महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस 104 अंक बढ़कर 23941 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 2626 अंक पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक इंडेक्स 88 अंक गिरकर 6824 अंक पर बंद हुआ।
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips ,Equity,Commodity call @9009010900...............!!!!!