Tuesday, October 31, 2017

Nifty Future Premium Tips;commodity-news/fast-fall-in-gram-find-where-in-the-agri-bets


चने में तेज गिरावट, एग्री में कहां लगाएं दांव

Nifty Future Premium Tipsचना की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है। एनसीडीईएक्स पर चने की कीमत में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है। सुस्त मांग और इंपोर्ट बढ़ने की संभावना से चने की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं बढ़ती आवक से सोयाबीन पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। वायदा बाजार में सोयाबीन 1 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है।


एनसीडीईएक्स पर चना 3.23 फीसदी की गिरावट के साथ 4820 रुपये के स्तर पर नजर रहा है जबकि जीरा 1.9 फीसदी गिरकर 18555 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है

नॉन एग्री कमोडिटी की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल में मजबूती देखने को मिल रही है। ब्रेंट 60 डॉलर के ऊपर चला गया है लेकिन रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार में कमजोरी देखी जा रही है। वहीं बेस मेटल्स में कमजोरी के साथ कामकाज हो रहा है। एल्युमिनियम और लेड में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे है।

इस बीच सोना कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। कॉमेक्स पर सोना 6 हफ्ते के निचले स्तर पर नजर रहा है। मजबूत डॉलर के कारण सोने पर दबाव देखने को मिल रहा है। एफओएमसी की 2 दिनों की बैठक कल से शुरू होगी। फेडरल रिजर्व चेयरमैन के अगले एलान पर भी बाजार की नजर रहेगी।

घरेलू बाजार में कच्चा तेल 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 3503 रुपये के स्तर पर दिखाई दे रही है जबकि निकेल 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 745.90 रुपये पर नजर रही है।


कमोडिटी की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स (नवबंर वायदा): बेचें- 448, स्टॉपलॉस 452 और लक्ष्य – 440

निकेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें-752, स्टॉपलॉस - 765 और लक्ष्य – 730

जीरा एनसीडीईएक्स (नवबंर वायदा): बेचें- 18600, स्टॉपलॉस 18300 और लक्ष्य -18750

ग्वारसीड एनसीडीईएक्स (नवबंर वायदा): बेचें-3520, स्टॉपलॉस 3450 और लक्ष्य -3550

If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 9300421111  fill form http://www.tradtips.com

Free Stock Tips;NCDEX Support & Resistance Leve

Free Stock Tips NCDEX Support & Resistance Level SOYABEAN FUTURE R2–3760 R1 -3730 S1-3670 S2-3640 RMSEED FUTURE R2 –4...