Free Nifty Future Tips
नॉर्थ कोरिया टेंशन से मार्केट लुढ़का, सेंसेक्स 50 अंक गिरा, निफ्टी 10050 के ऊपर
नॉर्थ कोरिया टेंशन से स्टॉक मार्केट में 6 ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी पर ब्रेक लगा है। नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया जो जापान के ऊपर से होती हुई प्रशांत महासागर में गिरी। जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने का असर घरेलू मार्केट पर हुआ। हल्की गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद घरेलू बाजारों में थोड़ी रिकवरी नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 34 अंक गिरकर 32208 अंक पर और निफ्टी 20 अंक की गिरावट के साथ 10067 अंक पर कारोबार कर रहा है।
आईटी को छोड़ सभी सेक्टरल इंडेक्स लुढ़के
शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टरों गिरावट देखने को मिल रही है। मेटल में 0.41 फीसदी, फार्मा में 0.53 फीसदी, ऑटो 0.29 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
हालांकि आईटी शेयरों में खरीदारी दिख रही है, जिससे निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर इंडेक्स में भी कमजोरी है। जबकि बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स में तेजी दिख रही है।
छोटे-मझोले शेयरों में गिरावट
शुरुआती कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.04 फीसदी की गिरावट है। सेंट्रल बैंक 2.25 फीसदी, सन टीवी 1.53 फीसदी, जिंदल स्टील 1.32 फीसदी, बर्जर पेंट्स 1.31 फीसदी और भारत फोर्ज 1.18 फीसदी तक लुढ़के हैं।वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी गिरा है। गुडलक में 7.07 फीसदी, टीटीएमएल में 5.50 फीसदी की गिरावट हुई है।
नॉर्थ कोरिया ने फिर दागी मिसाइल, एशियाई बाजार लुढ़के
नॉर्थ कोरिया ने शुक्रवार को एक बार फिर लंबी दूरी की मिसालइ का परीक्षण किया जो जापान के ऊपर से होती हुई प्रशांत महासागर में गिरी। नॉर्थ कोरिया के मिसाइल लॉन्च से एशियाई बाजारों में दबाव बढ़ गया है। एसजीएक्स निफ्टी 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,064 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 19 अंक की हल्की बढ़त के साथ 19,826 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, हैंग सेंग 150 अंक की गिरावट के साथ 27,625 के स्तर पर आ गया है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.29 फीसदी लुढ़क गया है, जबकि ताइवान इंडेक्स की चाल सपाट नजर आ रही है।
अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips call @ 9300421111 fill form http://www.tradtips.com
No comments:
Post a Comment