निफ्टी पहली बार 10300 के ऊपर, सेंसेक्स 33000 के पार खुला

पीएसयू बैंक इंडेक्स 21% उछला
वित्त मंत्री ने पब्लिक सेक्टर बैंकों की सेहत सुधारने के लिए मंगलवार को 2.11 लाख करोड़ रुपए के रिकैपिटलाइजेशन प्लान का ऐलान किया है। सरकार की इस घोषणा के बाद कारोबार में सरकारी बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। पीएनबी 30%, बैंक ऑफ बड़ौदा 25%, बैंक ऑफ इंडिया 20%, ओरिएंट बैंक 19.56%, कैनरा बैंक 18.49%, एसबीआई 18.29%,आईडीबीआई बैंक 15.38%, आंध्रा बैंक 14.53%, इलाहाबाद बैंक 14.36%, सिंडिकेट बैंक 14.11% और इंडियन बैंक 11.14% तक बढ़े।
रुपए की कमजोर शुरुआत
रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर 65.14 के स्तर पर खुला। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 65.06 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की बढ़त के साथ 64.97 के स्तर पर खुला था।
हालांकि रुपए में सोमवार को मामूली बढ़त देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 65.02 के स्तर पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजारों का हाल
बुधवार को एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 1.24 फीसदी बढ़ककर 10352 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 26 अंक बढ़कर 21,830 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 192 अंक उछलकर 28,347 अंक पर कारोबार कर रहा है।वहीं कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी में 0.10 फीसदी की मजबूती दिख रही है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स भी 0.18 फीसदी बढ़कर 3341 अंक पर कारोबार कर रहा है।हालांकि ताइवान इंडेक्स 0.02 फीसदी की हल्की गिरावट देखने को मिल रही है।
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
मंगलवार के कारोबार में डाओ जोंस 168 अंक बढ़कर 23,442 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 12 अंक चढ़कर 6,598 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 2,569 के स्तर पर बंद हुआ है।
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips call @ 9300421111 fill form http://www.tradtips.com
No comments:
Post a Comment