Free Nifty Future Tips
एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से शुक्रवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत तेजी बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 82 अंक बढ़कर 33,670 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 18 अंक अंक की तेजी के साथ 10,367 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो, फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीददारी दिख रही हैं। हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, इंफोसिस, भारती एयरटेल एसबीआई, मारुति, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 33670 और निफ्टी 10367 अंकों पर खुले

स्वराज इंजन में 17 फीसदी का उछाल
कारोबार में स्वराज इंजन लिमिटेड के शेयरों में 17 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि 28 नवंबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी, जिसमें शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। शेयर बायबैक की खबर से शुक्रवार के कारोबार में बीएसई पर स्टॉक 16.49 फीसदी बढ़कर 2207 रुपए के हाई पर पहुंच गया।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
- शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी बढ़ा है। स्मॉलकैप शेयरों में स्व प्राज इंस्ट्रीज 14.47-9.03 फीसदी तक बढ़े हैं।
- वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों में क्रॉम्पटन, एबीएफआरएल, आरकॉम, हडको, हैवेल्स, अमारा राजा बैट्रीज, एक्साइड इंडस्ट्रीज 4.12-1.10 फीसदी बढ़े।
रुपया बिना बदलाव के खुला
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए की सपाट शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया बिना किसी बदलाव के 64.58 प्रति डॉलर पर खुला। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती देखने को मिली। डॉलर मुकाबले रुपया 33 पैसे बढ़कर 64.58 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपए ने शुरुआत भी मजबूती के साथ की थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़कर 64.80 के स्तर पर खुला था। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को सपाट बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 64.91 के स्तर पर सपाट बंद हुआ था
FII और डीआईआई दोनों रहे खरीददार
गुरुवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) दोनों ने घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीददारी की। विदेश निवेशकों ने कुल 73.22 करोड़ रुपए के स्टॉक्स खरीदे। वहीं घरेलू निवेशकों ने 222.21 करोड़ रुपए की खरीददारी की।
एशियाई बाजारों का हाल
गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे की वजह से अमेरिकी बाजार बंद रहे। एशियाई बाजारों शुक्रवावर को मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 10,370 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 77 अंक लुढ़ककर 22,446 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 128 अंक की बढ़त के साथ 29,839 अंक पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 2538 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 5 अंक बढ़कर 10860 अंक पर कारोबारक रहा
वहीं शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.19 फीसदी गिरावट दिख रही है, जबकि स्ट्रेट टाइम्स 0.28 फीसदी बढ़कर 3433 अंक पर कारोबार कर रहा है।
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips call @ 9300421111 fill form
No comments:
Post a Comment