बाजार में गिरावट बढ़ी, सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 10300 के नीचे फिसला
कमजोर ग्लोबल संकेतों से शुक्रवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की सुस्त शुरुआत हुई। यूएस टैक्स रिफॉर्म पर अनिश्चितता के चलते गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट रही। जिसका असर आज एशियाई मार्केट पर दिखा। एशियाई बाजारों में कमजोरी से सेंसेक्स 15 अंक गिरकर 33,236 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 5 अंक फिसलकर 10,304 अंक पर खुला। खुलते ही बाजार में गिरावट बढ़ गई। रियल्टी, मेटल, आईटी और ऑटो शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 66 अंक फिसल गया है, जबकि निफ्टी 27 अंक गिर गया है।
जस्ट डायल में 19 फीसदी की तेजी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई की सर्विस इंजन जस्ट डायल के बिजनेस को गूगल अधिग्रहण करने के लिए कंपनी के साथ बात कर रही है। इस खबर से जस्ट डायल के स्टॉक में 19.79 फीसदी की तेजी आई और बीएसई पर स्टॉक 549.85 रुपए के हाई पर पहुंच गया।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
- शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में आरटीएन पावर, जस्ट डायल, फाइबर वेब, जेपी इंफ्राटेक, सौराष्ट्र सीमेंट, सारेगामा, आलोक इंडस्ट्रीज, रुचि सोया 12.10-3.99 फीसदी तक बढ़े।
- वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में डिविस लैब, बैंक ऑफ इंडिया, एंडुरेंस, ग्लैस्कोस्मिथलाइन कंज्यूमर, ग्लैस्को फार्मा, अमारा राजा बैट्री, वक्रांगी, यूबीएल, सेल एमफैसिस 3.46-1.03 फीसदी बढ़े हैं।
रुपया 12 पैसे गिरकर खुला
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की कमजोरी के साथ 65.06 के स्तर पर खुला।गुरुवार को रुपया 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 64.94 पर बंद हुआ। रुपए की शुरुआत भी सपाट हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे बढ़कर 64.94 के पर बंद हुआ। रुपए की शुरुआत भी सपाट हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे बढ़कर 64.94 के स्तर पर ही खुला था। वहीं रुपए में बुधवार को कुछ सुधार देखने को मिला था। डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 64.95 के स्तर पर बंद हुआ था।
FII रहे बिकवाल, डीआईआई बने खरीदार
गुरुवार के कारोबार में घरेलू इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 231.25 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं एफआईआई ने घरेलू स्टॉक मार्केट में 713.75 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
एशियाई बाजारों का हाल
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 10,326 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 317 अंक की कमजोरी के साथ 22,552 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 26 अंक बढ़कर 29,160 अंक पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.36 फीसदी लुढ़ककर 2541 अंक पर, जबकि ताइवान इंडेक्स 31 अंक गिरकर 10,710 अंक पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 3,425 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट हुई। डाओ जोंस 101 अंक लुढ़ककर 23,462 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 39 अंक गिरकर 6,750 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 10 अंक फिसलकर 2,585 अंक पर बंद हुआ।
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips call @ 9300421111 fill form http://www.tradtips.com
No comments:
Post a Comment