बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 33640 और निफ्टी 10361 अंकों पर खुले
कमजोर ग्लोबल संकेतों से सोमवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 39 अंक गिरकर 33640 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 29 अंक फिसलकर 10361 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट बढ़ गई है। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा और आईटी समेत सभी सेक्टरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।
- कारोबार में स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी दिख रही है, जबकि मिडकैप शेयरों में बिकवाली का रुख है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी मजबूत हुआ है। स्मॉलकैप शेयरों मे शेषासायी पेपर्स, बीआरएफएल, जीपीटी इंफ्रा, हाई ग्राउंड, डोनियर, मिर्क इलेक्ट्रॉनिक्स, कुपिड, टाइगर लॉजिस्टिक्स 12.02-6.02 फीसदी तक बढ़े हैं।
- वहीं बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.02 फीसदी की हल्की गिरावट है। मिडकैप शेयरों में अडानी इंटरप्राइज, ओबेरॉय रियल्टी, हैवेल्स, आरकॉम, जीएमआर इंफ्रा, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा ग्लोबल, इंडियन बैंक 3.62-1.01 फीसदी तक गिरे।
रुपया 1 पैसे गिरकर 64.71 प्रति डॉलर पर खुला
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ 64.71 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूट कर 64.70 पर बंद हुआ था। वहीं रुपए की शुरुआत सपाट हुई थी और ये बिनी किसी बदलाव के गुरुवार के ही बंद स्तर 64.58 पर खुला था।
FII रहे बिकवाल, डीआईआई बने खरीददार
शुक्रवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू स्टॉक मार्केट में 416.28 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 427.63 करोड़ रुपए स्टॉक मार्केट में निवेश किए।
एशियाई बाजारों का हाल
सोमवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ होता दिख रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,385 अंक पर कारोबार कर रहा है।जापान का बाजार निक्केई 76 अंक गिरकर 22,475 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 98 अंक की गिरावट के साथ 29,769 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.23 फीसदी लुढ़क कर 2513 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 62 अंक गिरकर 10791 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 19 अंक फिसलकर 3335 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.10 फीसदी टूटकर 3439 अंक पर कारोबार कर रहा है।
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips call @9009010900...............!!!!!
Visit Us www.tradeindiaresearch.com
No comments:
Post a Comment