Thursday, November 16, 2017

Nifty Future Premium Tips;news/MON-MARK-STMF-stock-markets-updates-for-thursday




बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 32830 और निफ्टी 10153 अंकों पर खुले

Nifty Future Premium Tipsएशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से गुरुवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 69 अंक बढ़कर 32,830 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 35 अंक चढ़कर 10,153 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में सभी शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स में 140 अंकों का उछाल आया है। हैवीवेट ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, भारती एयरटेल, सन फार्मा, टीसीए, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक शेयरों में तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिला है

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी

- शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों में 3एम इंडिया, मुथुट फाइनेंस, टाटा पावर, एनएलसी इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज, यूबीएल, एमआरएफ 3.94-1.57 फीसदी तक बढ़े हैं।

- वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी बढ़ा है। स्मॉलकैप शेयरों में सारेगामा, जेनटेक, भूषण स्टील, एसबीपी ग्लोबल, सोरिल इंफ्रा, इंडियन एक्रेलिक वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज 6.84-4.71 फीसदी बढ़े हैं

आईटी को छोड़ सभी सेक्टरल इंडेक्स में तेजी

- कारोबार के दौरान सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स में गिरावट दिख रही है। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 0.83 फीसदी की तेजी आई है। इसके अलावा बैंक निफ्टी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा औऱ रियल्टी इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

- वहीं बीएसई के कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में भी खरीददारी नजर रही है।

रुपया 8 पैसे गिरकर खुला

गुरुवार को रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ 65.29 के स्तर पर खुला। बुधवार को रुपए में मजबूती दिखी। डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे बढ़कर 65.21 पर बंद हुआ। हालांकि रुपए की शुरुआत सपाट शुरुआत हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ 65.43 के स्तर पर खुला था। वहीं, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की बढ़त के साथ 65.42 के स्तर पर बंद हुआ था।

FII रहे बिकवाल, डीआईआई ने की खरीददारी

बुधवार के कारोबार में फॉरेन इन्वेस्टर्स ने घरेलू मार्केट में 381.42 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डीआईआई ने 869.09 करोड़ रुपए स्टॉक मार्केट में निवेश किए।

एशियाई बाजारों का हाल

गुरुवार को एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 10,166 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 182 अंक बढ़कर 22,210 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग 142 अंक चढ़कर 28,992 अंक पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.49 फीसदी की मजबूती के साथ 2531 अंक पर कारोबार करता दिख रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 11 अंक की बढ़त के साथ 10,641 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि स्ट्रेट्स टाइम्स में कमजोरी दिख रही है और यह 0.19 फीसदी की गिरावट केसाथ 3362 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.20 फीसदी लुढ़ककर 3396 अंक पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद

बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 139 अंक गिरकर 23271 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 32 अंक की कमजोरी के साथ 6706 अंक पर बंद हुआ। टैक्स रिफॉर्म में अनिश्चितता से भी अमेरिकी बाजारों पर दबाव रहा।

If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 9300421111  fill form http://www.tradtips.com

No comments:

Post a Comment

Free Stock Tips;NCDEX Support & Resistance Leve

Free Stock Tips NCDEX Support & Resistance Level SOYABEAN FUTURE R2–3760 R1 -3730 S1-3670 S2-3640 RMSEED FUTURE R2 –4...