Free Stock Tips
Visit Us www.tradeindiaresearch.com
बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 32814 और निफ्टी 10118 अंकों पर खुले
एशियाई बाजारों से मिले संकेतों और रेटिंग एजेंसी फिच द्वारा भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान में कटौती से मंगलवार को घरेलू स्टॉक मार्केट शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 56 अंक गिरकर 32814 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 10 अंक टूटकर 10118 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक फिसल गया है। फार्मा को छोड़ सभी सेक्टरों में गिरावट नजर आ रही है।
स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में गिरावट
- शुरुआती कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी गिरा है। स्मॉलकैप शेयरों में स्टील एक्सचेंज इंडिया, 63 मूंस सांवरिया कंज्यूमर, बीईपीएल, एमआईसी, टीवी विजन 9.99-4.83 फीसदी तक गिरे हैं।
- वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी लुढ़का है। मिडकैप शेयरों में आरकॉम, अशोक लीलैंड, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, अडानी पावर, बर्जर पेंट्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, सेल, बीईएल 5.46-1.09 फीसदी तक टूटे हैं।
फिच ने घटाया भारत का ग्रोथ अनुमान
दुनिया की तीन बड़ी रेटिंग एजेंसियों में शामिल फिच ने भारत के जीडीपी ग्रोथ में अनुमान कटौती की है। साथ ही ग्रोथ के मोर्चे पर भारत के प्रदर्शन को 'लगातार निराशाजनक' बताया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2017-18 में देश की जीडीपी ग्रोथ 6.7 फीसदी रह सकती है, जबकि पहले यह 6.9 फीसदी रहने का अनुमान था।
रुपए की मजबूत शुरुआत
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 64.30 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 64.37 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की गिरावट के साथ 64.55 के स्तर पर खुला था।
FII ने की बिकवाली, डीआईआई रहे खरीददार
सोमवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू स्टॉक मार्केट में 333.59 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 776.18 करोड़ रुपए स्टॉक मार्केट में निवेश किए।
एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजार से मिले संकेतों से मंगलवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.43 फीसदी गिरकर 10,116 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 96 अंक की गिरावट के साथ 22,612 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 105 गिरकर 29,032 अंक पर कारोबार कर रहा
हालांकि कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 2503 अंक पर कारोबार कर रहा है, ताइवान इंडेक्स 80 अंक की गिरावट के साथ 10,570 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.03 फीसदी की गिरावट है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.37 फीसदी बढ़कर 3451 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद
सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद हुए। डाओ जोंस 58 अंक की बढ़त के साथ 24,290 अंक पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक 72 अंक फिसलकर 6,775 अंक पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 3 अंक की कमजोरी के साथ 2,639 अंक पर बंद हुआ।
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips ,Equity,Commodity call @9009010900...............!!!!!
No comments:
Post a Comment