Free Stock Tips
Visit Us www.tradeindiaresearch.com
बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 33034 और निफ्टी 10198 अंकों पर खुले
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से शुक्रवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की तेज शुरुआत हुई। सेंसेक्स 85 अंक बढ़कर 33034 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 32 अंक चढ़कर 10198 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो, आईटी समेत सभी सेक्टरों में खरीददारी दिख रही है। जिससे सेंसेक्स में 150 अंकों का उछाल आया है। वहीं निफ्टी 10200 के पार हो गया है।
छोटे-मझोले शेयरों में तेजी
- लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी मजबूत हुआ है। मिडकैप शेयरों में सेल, बर्जर पेंट्स, अडानी पावर, टोरेंट पावर, टाटा केमिकल्स, अल्केम, टीवीएस मोटर्स
2.86-1.39 फीसदी बढ़े हैं।
- वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.82 फीसदी की तेजी आई है। स्मॉलकैप शेयरों में श्रीराम ईपीसी, स्टर्लिंग टूल्स, फ्यूचर कंज्यूमर, सोरिल इंफ्रा, आईएसएफटी, बीपीएल 20-5.54 फीसदी तक बढ़े हैं।
रुपया 1 पैसे बढ़कर खुला
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए की शुरुआत हल्की मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे बढ़कर 64.56 के स्तर पर खुला। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 64.57 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि रुपए की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 64.50 के स्तर पर खुला था।
बुधवार को रुपए गिरावट के साथ बंद हुआ। क्रेडिट पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं होने से रुपए पर दबाव बना और कारोबार के अंत में रुपया 14 पैसे गिरकर 64.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में तेजी से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 10,210 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 274 अंक की बढ़त के साथ 22,772 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 152 अंक बढ़कर 28,455 अंक पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का इंडेक्स में 0.16 फीसदी की मजबूती है, जबकि ताइवान इंडेक्स में सपाट कारोबार हो रहा है। शंघाई कम्पोजिट 2 अंक गिरकर 3270 अंक पर कारोबार रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.87 फीसदी चढ़कर 3418 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 71 अंक बढ़कर 24,211 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 36 अंक की मजबूती के साथ 6,813 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 8 अंक चढ़कर 2,637 अंक पर बंद हुआ।
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips ,Equity,Commodity call @9009010900...............!!!!!
No comments:
Post a Comment