Wednesday, January 3, 2018

Free Stock Tips;MON-MARK-STMF-MRKT-know-about-today-intraday-tips

Free Stock Tips


Free Stock Tips

बाजार में तेजी बढ़ी, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 10,500 के ऊपर, RIL 1% बढ़ा


ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बैंक, मेटल और रियल्टी समेत सभी सेक्टोरल इंडेकस में बढ़त से बाजार में तेजी बढ़ गई है। वहीं हैवीवेट शेयर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचयूएल, टीसीएस, आईटीसी, एचडीएफसी और मारुति में उछाल से बाजार को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स 153 अंक बढ़कर 33,965 अंक पर औऱ निफ्टी 58 अंक चढ़कर 10,501 अंक पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त

- लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, अडानी एंटरप्राइजेज, टाटा केमिकल, एलटीआई, अशोक लीलैंड, अडानी पावर, नेरोलैक पेंट्स 2.75-1.16 फीसदी तक बढ़े हैं।
-
वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.76 फीसदी मजबूत हुआ है। स्मॉलकैप शेयरों में नागार्जुन फर्टिलाइजर, सागर सीमेंट, वीएसटी टिलर्स, मैंगलोर केमिकल्स, एफसीएल, आरती ड्रग्स, ग्रेफाइट इंडिया, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, रेन इंडस्ट्रीज 15.16-5.49 फीसदी तक
चढ़े।

फार्मा, ऑटो इंडेक्स गिरे, मेटल में सबसे ज्यादा तेजी

- सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़ा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी दर्ज की गई है।
-
वहीं बीएसई कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर इंडेक्स में भी अच्छी तेजी नजर रही है।

रुपए 9 पैसे गिरकर खुला

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 63.53 के स्तर पर खुला। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 63.50 के स्तर पर गया जो रुपए के लिहाज से पिछले 2.5 साल का हाई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ 63.47 पर बंद हुआ था।

FII और डीआईआई रहे खरीददारी

मंगलवार के कारोबार में डीआईआई के मुकाबले एफआईआई ने घरेलू स्टॉक मार्केट में ज्यादा खरीददारी की। फॉरेन इंस्टीट्युशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 522.74 करोड़ रुपए मार्केट में निवेश किए। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 64.7 करोड़ रुपए मार्केट में लगाए।

एशियाई बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से बुधवार को एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 10,487.50 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई आज भी बंद है। हैंग सेंग 130 अंक की बढ़त के साथ 30,646 अंक पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.26 फीसदी चढ़कर 2486 अंक पर कारोबार कर है जबकि ताइवान इंडेक्स 80 अंक की उछाल के साथ 10,791 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 27 अंक बढ़कर 3375 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.33 फीसदी की तेजी केसाथ 3,441 अंक पर कारोबार कर रहा
है।

नए साल में अमेरिकी बाजारों में तेजी

साल 2018 के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी दर्ज की गई। मंगलवार के कारोबार में डाओ जोंस 105 अंक की उछाल के साथ 24,824 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 103 अंक की बढ़त के साथ 7,007 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स  2,696 अंक पर बंद हुआ।

If you want to more information regarding the Free Intraday Tips, Free Stock Tips, MCX Free Tips,Equity,Commodity call @9009010900...............!!!!!

No comments:

Post a Comment

Free Stock Tips;NCDEX Support & Resistance Leve

Free Stock Tips NCDEX Support & Resistance Level SOYABEAN FUTURE R2–3760 R1 -3730 S1-3670 S2-3640 RMSEED FUTURE R2 –4...